- Advertisement -
शिमला। राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल के नरैण में एक बोलेरो कैंपर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों को मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक देर रात एक बोलेरो कैंपर (एचपी-06ए-6572) नरैण से कुरनू की ओर जा रही थी। इस बीच कैंपर जब डोला नाला के पास पहुंची, तो वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे में जटू धार गांव के वाहन चालक रामेश्वर और बशेड़ी गांव की ओछी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बशेड़ी गांव के ही जय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को पुलिस ने खनेरी अस्पताल रामपुर पहुंचाया वहां पर उसका इलाज चल रहा है। डीएसपी रामपुर देव कुमार नेगी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।
शिमला। जिले के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी में नेपाली मूल की एक युवती ने खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक महिला ने ननखड़ी थाने के तहत साथ लगते धोना जंगल में एक पेड़ में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस युवती की पहचान नेपाली मूल की खीमा देवी (20) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक महिला ने धोना जंगल में बान के पेड़ पर फंदा लगाया और अपनी इहलीला समाप्त कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नजर नहीं आए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। इस बीच, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर दिया है।
- Advertisement -