- Advertisement -
शिमला। राजधानी शिमला में हुए कार हादसे में एक की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब एक बजे ढली से चम्याणा की तरफ जा रही कार (एचपी-77-0011) अनियत्रिंत होकर करीब 80 फीट नीचे खाई में जा लुढ़की। इस हादसे में शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल के खनोला गांव के विक्रम ठाकुर (24) की मौत हो गई, जबकि नवल किशोर और बृजेश ठाकुर घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज आईजीएमसी अस्पताल शिमला में हो रहा है। हादसे के वक्त कार में तीन ही लोग सवार थे। वहीं, हादसे में मारे गए युवक का आज आईजीएमसी में पोस्टमार्टम हो रहा है। ढली पुलिस थाना ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 279, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -