- Advertisement -
ऊना। बंगाणा उपमंडल के धुन्दला गांव में अचानक कार एक दुकान में जा घुसी। इस दौरान दो लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार (पीबी 16-C-7373) ने धुंदला में एक दुकार के बाहर खड़े क्लीनिक के मालिक कमल किशोर व पूर्व प्रधान उर्मिला देवी को टक्कर मारी और फिर दुकार में जा घुसी। दुकान के बाहर बाइक खड़े होने की वजह दोनों की जान बच गई। हादसे के बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग इकठा हो गए और मौका देखकर चालक कार वहीं छोड़ कर फरार हो गया। यह कार लदरौर से ऊना जा रही थी और ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा सामने आया हैं। इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया है।
- Advertisement -