- Advertisement -
ऊना। नंगल हाई-वे पर बहडाला गांव में कार (Car) और ट्रक (Truck) की टक्कर हो गई। इससे कार (Car) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार दंपति मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) में हो रहा है। बताया जा रहा है कि कार और ट्रक दोनों एक तरफ से आ रहे थे।
चताड़ा मोड़ पर एक निजी बस सवारियां उतार रही थी। तभी कार चालक पीछे से आ रही ट्रक को ओवरटेक (Overtake) करने लगा। इसी बीच नियंत्रण खोते हुए कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। ट्रक सिलेंडर से लदा हुआ था। हादसे का कारण कार की तेज रफ्तारी माना जा रहा है।
- Advertisement -