- Advertisement -
ऊना। पुलिस थाना हरोली के तहत कांगड़ में कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान शिवम (20) निवासी लोअर बढेड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लोअर बढेड़ा निवासी शिवम बाइक पर सवार होकर कांगड़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कांगड़ में बाइक कार की चपेट में आ गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि शिवम को गंभीर चोटें पहुंची।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे ऊना अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसने ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि शिवम आईटीआई का छात्र था। नौजवान युवक की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल छा गया है। उधर, डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -