-
Advertisement

Chandigarh-Manali NH 21 पर कार-बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार घायल
सुंदरनगर। कोविड-19 संकट के बीच सरकार द्वारा लोगों को कर्फ्यू (Curfew) में ढील दी जा रही है, लेकिन कई लोग इस ढील का नाजायज फायदा उठा रहे हैं और वाहनों को बेवजह बाजारों में तेज रफ्तार से घुमा रहे हैं। इसी का एक ताजा उदाहरण मंगलवार को सुंदरनगर (Sundernagar) में देखने को मिला। यहां नेशनल हाईवे 21 पर एक बाइक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। घायल का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः Home Quarantine में रखा व्यक्ति Tanda में खुद पहुंच गया सैंपल की Report जानने, निकला पॉजिटिव
टारिंग का काम करता है राजस्थान निवासी बाइक सवार
जानकारी के अनुसार बाइक सवार तेजा राम पुत्र गोविंद राम निवासी गांव गुड़िया जिला नागौर, राजस्थान बाइक (एचआर-07-एल-9172) पर सवार होकर अपने किराए के मकान को धनोटू की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब तेजा राम चंडीगढ़-मनाली एनएच-21 (Chandigarh-Manali NH-21) पर नरेश चौक के समीप एक वर्कशॉप की ओर मुड़ने लगा तो धनोटू की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार सिलैरियो कार (एचपी-31बी-2816) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना की पूरी फुटेज मौके पर लगे हुए सीसीटीवी (Cctv) में कैद हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं और स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है। घायल तेजा राम पिछले 3 महीने से सुंदरनगर क्षेत्र में सड़क की टारिंग का कार्य करता है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।