-
Advertisement
भरमौर बस स्टैंड में आग की चपेट में आई कार, दुकानदार झुलसा
चंबा/सुभाष महाजन। जिला चंबा के भरमौर बस स्टैंड (Bharmour Bus Stand) के समीप एक मारुति कार में अचानक आग लगने (Fire)से कार का अगला हिस्सा जलकर राख हो गया है। आग को बुझाते समय एक दुकानदार भी झुलस गया है जिसका नागरिक हॉस्पिटल भरमौर में इलाज चल रहा है।
आग लगने से मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भरमौर बस स्टैंड के समीप एक दुकान में बोतल में पेट्रोल (Petrol) भर रहे थे कि अचानक दुकान में रखे हीटर से पेट्रोल ने आग पकड़ ली। बोतल में आग लगने के बाद जैसे ही बोतल को बाहर फेंका तो यहां पर खड़ी कार ने आग पकड़ ली। कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मुस्तैदी के कारण बस स्टैंड के आसपास की सभी दुकानों में आगजनी की बड़ी घटना होने से रोक ली गई। बहरहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है।