- Advertisement -
car caught fire : ऊना। उपमंडल बंगाणा के गांव हरीनगर में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग की घटना से घबराए कार सवार दंपति ने कार सड़क किनारे खड़ी कर तुंरत बाहर निकलकर जान बचाई। सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से निकल रही आग की लपटों को देखकर मार्ग से गुजर रहे राहगीरों का भी हुजूम लग गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी नादौन, जिला हमीरपुर अपनी पत्नी के साथ कार (एचआर 35एफ1371) में सवार हो घर से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। हरीनगर के समीप कार के डैशबोर्ड में से स्पार्किंग हुई और धुआं निकलने लगा। धुआं निकलने के साथ ही आग की लपटें उठनी शुरू हो गई। चलती कार को राजेश ने सड़क के एक किनारे खड़ा कर तुंरत पत्नी सहित बाहर निकले और गाड़ी में रखा सारा सामान भी बाहर निकाल लिया। कार से उठती आग की लपटें देखकर मार्ग से गुजर रहे राहगीर भी रूक गए, और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रही। सूचना के मिलने के बाद पुलिस थाना बंगाणा के कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
- Advertisement -