- Advertisement -
हरिद्वार/नेरवा। उत्तराखंड स्थित हरीद्वारा के पास हुए एक कार (Car) हादसे में नेरवा के एक व्यवसायी (Nerva businessman) की मौत (killed) हो गई। वहीं दो लोग घायल (injured) भी हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नेरवा में मनियारी की दुकान चलाने वाले शौकत अली अपनी निजी स्विफ्ट कार (एचपी 08 ऐ 7786) में पत्नी और पुत्र के साथ उत्तर प्रदेश के बाराबंकी अपने किसी परिजन की मौत पर शोक व्यक्त करने जा रहा थे।
इस दौरान सुबह करीब चार बजे उनकी कार हरिद्वार के समीप सड़क किनारे खड़े ट्राले से जा टकराई व आधी कार ट्राले के नीचे घुस गई। हादसे में शौकत अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे शौकत के पुत्र अख्तर अली गंभीर रूप से घायल हो गए और शौकत की पत्नी साफि़क़ून बानो को मामूली चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि कि यह हादसा चालक को नींद की झपकी आने से पेश आया। बताया गया कि शौकत अली मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिला का निवासी था, और करीब 40 साल से नेरवा में अपने परिवार संग रहकर दुकान चलाता था।
- Advertisement -