हाईवे के यू-टर्न पर कार और डंपर की भीषण टक्कर में 5 की मौत
Update: Friday, December 28, 2018 @ 1:12 PM
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में दापोली-खेड हाईवे पर एक कार और डंपर की आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग कार में सवार थे। हादसा एक
यू-टर्न पर हुआ, जहां कार को विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार पूरी तरह
चकनाचूर हो गई।
शुक्रवार सुबह हुए इस भीषण
हादसे में 2 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य की हालत गंभीर है। हादसे के शिकार ये सभी लोग एक मैक्सिमो कार में सवार थे, जिसे उल्टी दिशा से आने वाले
डंपर ने टक्कर मारी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई। डंपर और कार दोनों एक-दूसरे में फंस गए।
कार में फंसी लाशों को बाहर निकाला
स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस ने
क्षतिग्रस्त कार में फंसी लाशों को बाहर निकाला गया। घायल हुए अन्य दो लोगों को नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे में मरने वालों के नाम अब तक पता नहीं चल सके हैं। हाईवे पर नारपोली गांव के पास यू-टर्न में यह भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। कुछ समय के लिए यातायात भी ठप्प हो गया।