- Advertisement -
स्वारघाट। श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देर रात नेशनल हाईवे 205 पर स्वारघाट (Swaraghat) के पास पश्चिम बंगाल के कोलकाता (Kolkata) से अपने परिवार समेत घूमने (tourists) आए युवक को कार (Car) ने टक्कर (collides) मार दी। इस हादसे में रिषित चेश्त्री पुत्र दीपक उम्र 18 साल निवासी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल नालागढ़ में प्राथमिक इलाज देकर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
बताया गया कि यह हादसा उस समय हुआ जब कोलकाता से आया परिवार अपनी गाड़ी को मैकेनिक से ठीक करवा रहा था। तभी बिलासपुर की तरफ़ से आ रही कार (नम्बर HP24 -5601) जिसे कशमीर सिंह निवासी बिलासपुर चला रहा था। उसने रिषित चेश्त्री सुपुत्र श्री दीपक उम्र 18 साल निवासी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) को टक्कर मार दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल नालागढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी नाजुक हालात को देखते हुए डॉक्टर ने उसे प्राथमिक इलाज देकर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही।
- Advertisement -