- Advertisement -
बिलासपुर। चंडीगढ़-मनाली एनएच (Chandigarh-Manali NH) पर बरमाणा (Barmana) के पास मंडी (Mandi) की तरफ से आ रही एक मारूति कार (Maruti Car) सड़क साइड रेलिंग (Railing) से टकरा गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हुए हैं। घायलों (Injured) को इलाज के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर (Bilaspur) ले जाया गया है। सूचना मिलने के बाद बरमाणा (Barmana) पुलिस मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
बता दें कि एक मारूति कार (Maruti Car) मंडी (Mandi) की तरफ से आ रही थी। कार में प्रेम लाल (23) पुत्र प्यारे लाल गांव व डाकघर नम्होल तहसील सदर जिला बिलासपुर (Bilaspur), कृष्ण लाल (33) पुत्र चमन लाल गांव व डाकघर बड़ा सरहंद जिला फतेहगढ़ पंजाब, अजय राणा (34) पुत्र लाल सिंह गांव व डाकघर नम्होल तहसील सदर जिला बिलासपुर व सूरज (36) पुत्र बलबीर सिंह गांव कोठीपुरा तहसील सदर जिला बिलासपुर (Bilaspur) सवार थे। बरमाणा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रेलिंग (Railing) से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखचे उड़ गए। गाड़ी में सवार सभी चार लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया।
- Advertisement -