ऊनाः पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, पंजाब निवासी दो पहुंचे अस्पताल
Update: Monday, July 15, 2019 @ 9:02 PM
ऊना। क्षेत्र के नंगल जरियाला में एक कार (Car) अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार में सवार दो लोग घायल (Injured) हुए हैं। घायलों को 108 रोगी वाहन की मदद से गगरेट अस्पताल (Gagret Hospital) पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार गगरेट के नंगल जरियाला में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिससे कार में सवार ओंकारनाथ निवासी पठानकोट व अवतार निवासी गुरदासपुर पंजाब बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस कर्मचारियों ईएमटी सीमा व पायलट पंकज की मदद दे अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।