- Advertisement -
चंबा। तुन्नुहट्टी बैरियर पर पुलिस ने मंगलवार को नशे की भारी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक कार चालक से 13 किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर पुलिस टीम जिसमें एचसी राजपाल, एचसी राज सिंह, सीटी राम चंद, सीटी रमेश कुमार, सीटी संजय कुमार शामिल हैं ने तुन्नुहट्टी बैरियर पर वाहनों की जांच कर रहे थे।
इस दौरान सलूणी से पठानकोट की ओर आ रही एक आल्टो कार को जांच के लिए रोका गया। जांच में कार से 13 किलो 434 ग्राम चरस चरस बरामद हुई। यह चरस कार के बोनट में छिपाई गई थी। पुलिस ने तुरंत चालक को हिरासत में ले लिया। चालक का नाम नरेन्द्र सिंह 32 पुत्र मान सिंह ग्राम फगरोग डाकघर डियूर तहसील सलूणी जिला चंबा है। पुलिस थाना चुवाड़ी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
धर्मशाला। पुलिस ने मंगलवार को चिट्टे के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहला मामला कांगड़ा जिला के धर्मशाला में सामने आया है। धर्मशाला के तीन युवकों को शाहपुर पुलिस ने 8.81 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार देर रात चंबी-चड़ी सड़क पर नाके के दौरान एक ऑल्टो कार में सवार धर्मशाला के तीन युवकों से 8.81 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों की पहचान रमन कुमार (28) पुत्र हरि सिंह निवासी अप्पर बड़ोल धर्मशाला, अभिनव (28) पुत्र कुलदीप निवासी रामनगर धर्मशाला व चंद्रेश कुमार (30) पुत्र विधि चंद निवासी लोअर बड़ोल धर्मशाला के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शाहपुर थाना प्रभारी राकेश ने बताया पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।
ऊना। अंब पुलिस ने गश्त के दौरान कैलाशनगर में एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान अर्जुन निवासी कैलाशनगर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज जब गश्त पर थे तो नकड़ोह के रामलीला मैदान के समीप गोंदपुर बनेहडा खड्ड में सामने से आ रही गाड़ी चालक ने पुलिस को देख कर गाड़ी खड्ड में भगा ली। पुलिस ने पीछा करते हुए गाडी को काबू करके तलाशी ली तो इस दौरान आरोपी से 3.42 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। डीएसपी अम्ब मनोज जम्बाल ने मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -