-
Advertisement

Ghumarwin में दूसरी बार नाका तोड़कर भागा पूर्व विधायक का बेटा, बैरिकेड को भी मारी टक्कर
घुमारवीं। जिला बिलासुपर में पुलिस थाना घुमारवीं के तहत नाकाबंदी के दौरान एक कार चालक नाका तोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ये पूर्व विधायक का बेटा है जिसके खिलाफ पहले भी नाका तोड़ कर फरार होने का मामला दर्ज किया गया था। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने घुमारवीं चौक (Ghumarwin Chowk) पर नाकाबंदी की हुई थी। बीती देर रात एक कार पनोह सड़क की तरफ से आई। नाके पर कार को रोका गया और चालक (Driver) से पूछताछ की गई। कार के अंदर बैठे व्यक्ति ने पूछताछ का उचित जवाब नहीं दिया और कार को भगाकर ले गया। इस दौरान कार की टक्कर से बैरिकेड भी पलट गया।
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग ; हिमाचल की बेटी Kangana ने मदद को बढ़ाया हाथ, पीएम केयर फंड में दान किए 25 लाख
अंधेरे का फायदा उठाकर कार चालक वहां से फरार होने में कामयाब भी हो गया। कार में और भी लोग सवार थे। पुलिस थाना घुमारवीं में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186,188, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी का नंबर पता कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।