-
Advertisement
हिमाचल: कार सवार ने राहगीर महिला को मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
शिमला। हिमाचल में सड़क हादसे (Road Accident) लगातार बढ़ रहे है। ताजा मामला राजधानी शिमला (Shimla) से सामने आया है। यहां एक कार सवार ने सड़क किनारे चल रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। यही नहीं घायल महिला को सड़क पर छोड़कर चालक (Driver) कार समेत मौके से भाग गया। यह सारी घटना वहां साथ ही पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसा शिमला (Shimla) के संजौली से सामने आया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सवारियों से भरी एचआरटीसी बस की ब्रेक हुई फेल, जाने पूरा मामला
यहां डीडी मेहता पेट्रोल पंप के सामने ढली टनल की ओर से आ रही एक कार ने सड़क पर पैदल चल रही महिला को जारदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पूरा हादसा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। हादसे के बाद लोगों ने महिला को उठाया और उसे अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के बाद लोगों में दहशत का महौल है। हालांकि यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है। लेकिन हादसे के बाद लोग अब सड़कों पर पैदल चलने से भी डर रहे हैं।