- Advertisement -
आनी। जलोड़ी दर्रा के पास एक गाड़ी के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया है व दूसरे व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। घायल व्यक्ति को आनी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आनी से बंजार की ओर आ रही एक गाड़ी जलोड़ी दर्रा के पास लगभग 150 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। कार में दो लोग सवार थे। मंगलवार सुबह 8 बज कर 30 मिनट के करीब गाड़ी में सवार होकर हीरा लाल (42) पुत्र बिक्रम राम गांव शुक्कीधारआनी व विजय कुमार आनी से बंजार की ओर आ रहे थे। जलोड़ी दर्रा पार करते वक्त फिसलन भरी सड़क पर वाहन अनियंत्रित हो कर 150 मीटर खाई में लुढ़क गया। हादसे में घायल हुए हीरा लाल को ग्रामीणों द्वारा खाई से निकाल कर उपचार के लिए आनी अस्पताल भेजा। वहीं, कार में बैठे दूसरे सवार विजय कुमार को हल्की चोटें आई हैं । मिली जानकारी के अनुसार हीरा लाल को आनी अस्पताल से अगले उपचार के लिए रामपुर रैफर कर दिया गया है।
- Advertisement -