-
Advertisement
First Hand : हिमाचल की गहरी खाई में जा गिरी Car, दो घरों के इकलौते चिराग बुझे
मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत (Death) हो गई है। इस दर्दनाक हादसे से दो घरों के इकलौते चिराग भी बुझ गए हैं। दुर्घटना धर्मपुर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत गद्दीधार के खेड़ी नाला के पास घटी। मिली जानकारी के अनुसार टिक्कर गांव के दो युवक अक्षय और ललित संधोल से वापस अपने घरों की तरफ लौट रहे थे। रात दस बजे के करीब जैसे ही यह युवक खेड़ी नाला पुल के पास पहुंचे तो कार चला रहे अक्षय कुमार ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और कार 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
यह भी पढ़ें: Una में दो सड़क हादसेः दो भाईयों सहित तीन पहुंचे Hospital
गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रस्सियों के सहारे नीचे गहरी खाई में उतरे। जब लोग खाई में उतरे तो उस वक्त अक्षय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि ललित घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। लोगों ने घायल ललित को जैसे-तैसे सड़क तक पहुंचाया और निजी वाहन के माध्यम से सिविल अस्पताल सरकाघाट (Civil Hospital Sarkaghat) ले गए, लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस टीम भी सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू की। डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।