-
Advertisement
कांगड़ा में सड़क हादसाः अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 युवकों की गई जान
जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। पुलिस चौकी धीरा के तहत क्यारबां सड़क (Road) पर एक कार अनियंत्रित होकर पहाड़ी से 100 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत (Death) होने की सूचना है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार दोपहर एक बजे के करीब पेश आया है।
घायल को टांडा रेफर किया
जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त कुछ लोग स्थानीय क्रशर पर काम कर रहे थे, उन्होंने तुरंत पहुंच कर युवकों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल (Hospital) पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जबकि एक की गंभीर हालत देखते हुए उसे टांडा अस्पताल (Tanda Hospital) रेफर कर दिया गया। हादसे में वासु (25) व से सिद्धार्थ (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार तीसरा लडका रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गयापुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:सरकारी और निजी बसों के टकराने से नाहन में दो घंटे लगा लंबा जाम