- Advertisement -
सुरेश रंजन/नेरवा। चौपाल उपमंडल के तहत सराहा-धबास मार्ग पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया।
सराहा-धबास मार्ग पर बुधवार सुबह लगभग 10 बजे के आसपास बोलानू नामक जगह पर आल्टो (HP 85-0418) लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी में पांच लोग सवार थे जिनमें से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ये सभी लोग शिलाई क्षेत्र के बताए जा रहे हैं जो चूड़धार गए हुए थे। वहां से वापस शिलाई की ओर जाते हुए गाड़ी हादसे (accident) का शिकार हो गई।
मृतकों में जगत सिंह (50) पुत्र तुलसी राम निवासी कादो बतनोल, शिलाई, जगत सिंह ( 45) पुत्र अमर सिंह निवासी कादो भटनोल , शिलाई व बलबीर सिंह ( 42) पुत्र रतन सिंह निवासी धादीस, शिलाई शामिल है।
घायलों की पहचान सुनील ( 30) पुत्र भूपेंद्र निवासी कांदो बतनोल , शिलाई , अतर सिंह (40) मानया राम गांव बोहाल, कांदो बतनोल शिलाई के रूप में हुई है। तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा का कहना है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -