- Advertisement -
विजय/चिंतपूर्णी। भरवाईं-मुबारिकपुर मार्ग पर स्थित किन्नू पेट्रोल पंप के समीप आज सुबह मारुति की एक ईको कार सड़क पर पलटी खा कर 15-20 फीट गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद कार में सवार 2 व्यक्ति मौके से फरार हो गए। कार पर नंबर प्लेट हरियाणा (एचआर 48सी 4529) की है। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित पुलिस थाना के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आवश्यक तथ्य जुटाए। पुलिस कर्मचारियों ने कार की तलाशी ली तो उसमें से किसी भी तरह का सामान बरामद नहीं हुआ
इस संबंध में पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे किसी एक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि किन्नू पेट्रोल पंप के पास एक ईको कार सड़क किनारे पलटी खा कर खाई में गिर गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच कर जब मौका मुआयना किया तो वहां पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। कार से मिले गाड़ी के कागजात को कब्जे में लिया गया है। उक्त कागजातों में मिले मोबाइल फोन नंबर पर कॉल करके संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया। संबंधित व्यक्ति ने बताया कि उक्त गाड़ी उसके दोस्त की है।
- Advertisement -