- Advertisement -
मंडी/जोगिंद्रनगर।बरोट से कुछ दूरी पर हुए हादसे में मारे गए पांचों युवकों की पहचान हो गई है। उसी आधार पर चला है कि उनमें से दो मंडी, दो हमीरपुर व एक गाजियाबाद का रहने वाला था। इस बीच पांचों शव बरोट में पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों को सौंप दिए गए हैं। मंडी जिला से संबंधित दो शव मंडी की ओर रवाना किए गए, जबकि अशोक कुमार, अमित शर्मा व रोहित सिब्बल के शव हमीरपुर व गाजियाबाद की ओर भिजवाए गए। हादसे के कारण वाहन काफी अधिक गहराई में गिरा हुआ था, जिस कारण शव निकालने में दमकल व पुलिस कर्मियों को भारी मश्क्कत करनी पड़ी व मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिस वजह से उन्हे निकालने में काफी अधिक समय भी लगा। मृतकों के परिजनों को समय रहते सूचित कर दिए जाने की वजह से वह भी मौके पर पहुंच चुके थे।
जो पहचान पत्र मिले हैं उनके आधार पर सुभाष पुत्र अमर सिंह, गांव कटोह, डाकघर त्रिफालघाट जिला मंडी, अजय कश्यप पुत्र देशराज गांव पैड़ी जिला मंडी, अमित शर्मा पुत्र भूमि दत्त, गांव कलोखर, तहसील भोरंज जिला हमीरपुर, अशोक कुमार पुत्र मुंशी राम निवासी सुजानपुर (हमीरपुर) और रोहित सिब्बल पुत्र सुधीर सिब्बल यूपी के गाजियाबाद निवासी है। दस्तावेजों के आधार पर इन शवों की शिनाख्त करवाने के लिए मुल्थान पुलिस चौकी ने परिजनों को सूचित करके घटनास्थल पर बुला लिया है। शिनाख्त के बाद बरोट में ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि मरने वालों में अधिकर एमआर यानी मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का कार्य करते थे और बरोट की तरफ घूमने के लिए गए हुए थे। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
- Advertisement -