- Advertisement -
दयाराम कश्यप,सोलन। चंडी से 2 किलोमीटर दूर मालू के बाण में एक कार गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसा लावारिस गाय को बचाते वक्त चालक के कार से नियंत्रण खोने के चलते हुआ है। हादसे (Accident) में चालक (Driver) को चोटें आईं हैं। कार सवार चंडी से बढलग की ओर जा रहा था। हादसे की सूचना पुलिस चौकी कुठाड़ को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि लावारिस पशुओं का आतंक दिन प्रतिदिन हर गांव,पंचायत व शहर में बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोई ना कोई इन आवारा पशुओं के कारण चोटिल होता रहता है। इसी हफ्ते में लावारिस पशुओं को बचाते हुए एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। कुछ ही दिन पहले पट्टा महोग में भी आवारा पशुओं को बचाते हुए एक निजी कार (Car) दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें एक 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार चंडी और बढलग क्षेत्र में लावारिस पशुओं के चलते स्कूल आने-जाने वाले बच्चों और काम पर जाने वाले लोगों का सड़क (Road) पर चलना मुश्किल हो जाता है। हमेशा किसी अप्रिय घटना का भय बना रहता है। लोगों ने सरकार से इन आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए ठोस नीति बनाने का आग्रह किया है, ताकि भविष्य में इन आवारा पशुओं के कारण कोई अप्रिय घटना न घटे। उधर, सोलन जिले (Solan) के धर्मपुर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर और अन्य संपर्क मार्गों पर भी इन दिनों लावारिस पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। । सड़कों पर इन पशुओं के कारण जहां वाहन चालकों को परेशानी पेश आ रही है, वहीं ये आवारा पशु दर्जनों लोगों पर हमला कर उन्हें अस्पताल तक पहुंचा चुके हैं।
- Advertisement -