-
Advertisement
ठियोग में कार हादसे का शिकार, दो की गई जान; दो घायल
Accident: शिमला। राजधानी शिमला के ठियोग (Theog) के क्यारटू में एक कार गहरी खाई (Deep Ditch) में जा गिरी। हादसे के वक़्त कार में चार युवक सवार थे। इसमें दो युवकों की मौत (Death) हो गई है जबकि दो अन्य घायल हैं।
150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी कार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार नंबर 03D-1471 क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर की तरफ जा रही थी कि क्यारटू के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा बीती रात का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को खाई से निकाला। इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान अंकुश (25) पुत्र योगिंदर सिंह निवासी क्यारटू और अभिषेक (23) पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है। जबकि घायलों में ललित और दलीप शामिल हैं, जिनका उपचार IGMC में चल रहा है।