- Advertisement -
चंबा। पुलिस थाना तीसा (Police Station Tissa) के तहत एक ऑल्टो कार (Car) के खाई में गिरने से एक की मौत हो गई है। वहीं, तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं। बता दें कि दुमास के पास एक ऑल्टो कार (Car) गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार गोविंद निवासी निचला सत्यास की मौत हो गई है। हादसा करीब पांच बजे हुआ है।
दो घायलों को चंबा मेडिकल कॉलेज (Chamba Medical College) रेफर किया गया है। वहीं, एक घायल का उपचार तीसा में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में ले लिया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि विनय कुमार पुत्र विज राम निवासी दयास डाकघर तरेला तहसील व जिला चंबा कार चला रहा था। दुमास के पास पहुंचने पर कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। इसमें 3 अन्य व्यक्ति वीरेंद्र कुमार उर्फ सोनू पुत्र जयराम, राकेश कुमार पुत्र स्वर्ण व गोविंद कुमार पुत्र कर्म चंद निवासी दयास डाकघर तरेला जिला चंबा सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से उठाकर तीसा अस्पताल ले जाया गया।
उपरोक्त व्यक्तियों में से गोविंद कुमार को इलाज के दौरान चिकित्सा अधिकारी ने मृत घोषित कर दिया गया। अन्वेषण के दौरान पाया कि यह हादसा गाड़ी चालक विनय कुमार की तेज रफ्तारी व लापरवाही की बजह से हुआ है, जिस पर पुलिस थाना तीसा में मामला दर्ज किया गया। जांच जारी है।
- Advertisement -