-
Advertisement
बैजनाथ में हादसाः खाई में गिरी कार एक की गई जान , चार गंभीर
कांगड़ा के तहत बैजनाथ के चौबीन चौक के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार गंभीर घायल है। यह हादसा देर रात 2 बजे पेश आया है। चारों गंभईर रूप से घायल युवकों का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- ठियोग के रहीघाट में खाई में गिरी बोलेरो, एक की गई जान
जानकारी के अनुसार नगरोटा के पांच युवक आल्टो कार (HP 94 6378) में बैजनाथ आए थे लेकिन मंदिर बंद होने के कारण रात 2 बजे वापस जाने लगे। इसी बीच चqबीन चौक के समीप बैजनाथ-पपरोला के मध्य बने पैदल मार्ग पर उनकी गाड़ी लुढक़ गई। हादसे में सभी युवक घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इन युवकों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इनकी गंभीर हालत देखते हुए इन्हें टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया। टांडा मेडिकल कॉलेज लाते समय नगरोटा के तंगरोटी निवासी राजन की मौत हो गई। बैजनाथ पुलिस इस मामले की छान बीन कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाक परिजनों को सौंप दिया है।