-
Advertisement
सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आई कार, सवारों ने भाग कर बचाई जान
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में लगातार हो रही बारिश अपना कहर बरपा रही है जहां नदी नाले अपने उफान पर है तो वहीं दूसरी ओर लोगों को अपने गंतव्य की और पहुंचने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देर रात सुंदरनगर उपमंडल में हुई बारिश के कारण सुंदरनगर-करसोग हाइवे पर भारी मात्रा में मलबा आने के कारण हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है जिसकी बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर कार्य कर रही है।
बुधवार शाम हुई मूसलाधार बारिश के कारण रात करीब 2 बजे सुंदरनगर-करसोग हाइवे पर भग्यार के समीप भूस्खलन होने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया और इसकी चपेट में एक आई20 कार भी आ गई लेकिन गनीमत रही की कार सवार दो लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली। हाइवे पर मलबा आने से देर रात से हाइवे पूरी तरह से बंद पड़ा है। सड़क मार्ग बंद होने से दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है और लोगों को वैकल्पिक मार्ग के माध्यम से सफर करना पड़ रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण देर रात सुंदरनगर-करसोग हाइवे पर भग्यार के समीप भारी मात्रा में मलबा गिरने के कारण हाइवे बंद हो गया है हाइवे की बहाली के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम कार्य में जुटी है उन्होंने कहा कि जल्द ही हाइवे को बहाल कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंदः लोग हो रहे परेशान, दोपहर तक खुलने की संभावना
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group