Home » हिमाचल » मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में, तीन जख्मी
मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में, तीन जख्मी
Update: Tuesday, September 11, 2018 @ 11:14 AM
चंबा। मणिमहेश यात्रा से लौट रहे अमृतसर, पंजाब के श्रद्धालुओं की कार खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार अमृतसर के तीन लोग स्विफ्ट कार (PB 02 bj-5299) में सवार होकर मणिमहेश यात्रा से वापस पठानकोट की तरफ जा रहे थे। इसी बीच कांदू के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार खाई में लुढ़क गई। एनएच से गुजर रहे लोगों को जब हादसे का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाना चंबा सदर को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना से एक टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को खाई से निकाला और चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां पर उनका उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान अमरदीप निवासी, मून एवन्यू बाइपास अमृतसर, पंकज शर्मा और अमनदीप के तौर हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।