- Advertisement -
रोहड़ू। उपमंडल रोहड़ू (Rohru) के खदराला-धड़ीकूपड सड़क पर बुधवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त (Car Accident) हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई। वहीं पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार खदराला-धड़ीकूपड सड़क पर लाफू घाटी के पास एक मारुती कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार पुत्र स्व. प्यारे लाल गांव जगटेली डाकघर भराड़ा थाना रोहडू के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -