-
Advertisement
ऊना में 10 वर्षीय बालक को कुचलने वाला कार सवार गुरदासपुर से धरा, गाड़ी भी की जब्त
ऊना। उपमंडल गगरेट (Gagret) के अंबोटा गांव में दस वर्षीय बालक को कुचलने (Crushed) वाली कार और सवार को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार सवार को गुरदासपुर (Gurdaspur) से पकड़ा है। वहीं कार को भी जब्त कर लिया गया है। गगरेट पुलिस के लिए आरोपी को पकड़ने में सीसीटीवी ने काफी मदद की। पुलिस सीसीटीवी (CCTV) की मदद से ही आरोपी तक गुरदासपुर में पहुंच गई और कार को जब्त कर कार चालक को अपने साथ ऊना ले आई है। बता दें कि गगरेट-दौलतपुर चौक सड़क मार्ग पर रविवार सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर अंबोटा गांव में एक तेज रफ्तार कार ने दस वर्षीय कृष्णा को बुरी तरह से रौंद डाला। जिसके चलते उसकी पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद कार चालक कार सहित घटनास्थल से फरार हो गया था। कार इतनी तेज गति में थी कि प्रत्यक्षदर्शी भी कार का नंबर तक नहीं पढ़ पाए। हालांकि दुर्घटना स्थल पर कार का फाग लैंप की प्लास्टिक की सेटिंग गिर गई।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: तेज रफ्तार कार सवार ने सड़क किनारे खड़े 10 वर्षीय बच्चे को रौंदा
गगरेट पुलिस थाना प्रभारी मनोज वालिया ने जब उसे लेकर गगरेट-दौलतपुर चौक सड़क मार्ग पर लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की तो सफेद रंग की एक कार की फाग लैंप की सेटिंग अंबोटा से पहले तो दिखाई दी, लेकिन घनारी व चलेट के सीसीटीवी फुटेज में एक कार की यह सेटिंग गायब थी। जिस पर जब उस कार की पड़ताल की तो वह पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर जिले के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्ट्रर निकली। जिस पर मंगलवार को पुलिस की एक टीम गुरदासपुर के लिए रवाना हुई और वहां जाकर मारुति इग्निस कार की शिनाख्त कर उसे जब्त कर लिया और कार चालक को पुलिस साथ ले आई। पुलिस कार चालक से इस सिलसिले में और पूछताछ कर रही है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने अंबोटा में हुई दुर्घटना में शामिल अज्ञात कार को गुरदासपुर से ढूंढ निकाला है और पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।