- Advertisement -
राजेश वर्मा/अर्की। मंज्याट के समीप एक कार के लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा कार के खाई में लुढ़क जाने से करीब साढे़ तीन बजे हुआ। मतक मनोहर लाल पंजाब के लुधियाना का रहने वाला था। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अर्की अस्पताल में रखवा दिया है। प्रशासन ने मतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 40 हजार रुपए की सहायता राशि मुहैया करवाई है।
डीएसपी नरवीर राठौर के मुताबिक पंजाब नंबर की कार में तीन लोग सवार थे। यह सभी लुधियाना से शिमला की ओर जा रहे थे, रास्ते में यह मंज्याट गांव के समीप रुके। इस बीच कार में सवार दो व्यक्ति कार से बाहर निकले तथा तीसरा व्यक्ति मनोहर लाल पुत्र संसार चंद गांव लाजपत नगर लुधियाना कार में ही बैठा रहा । इतने में कार अचानक पीछे की ओर लुढ़कने लगी तथा देखते ही देखते लगभग 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। उसके तत्काल बाद मनोहर को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया,यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
नूरपुर। जिला कांगड़ा में नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत रोज कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में डमटाल के तहत छन्नी वेली में पुलिस ने एक महिला को 5.56 ग्राम हेरोइन के सहित गिरफ्तार किया है। डीएसपी नूरपुर मेघनाथ चौहान के अनुसार छन्नी वेली में पुलिस ने नाके के दौरान स्थानीय महिला की शक के आधार पर तलाशी ली तो उस के कब्जे से 5.56 ग्राम हेरोइन बरामद की। बताया जा रहा है कि यह महिला पिछले काफी समय से नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में संलिप्त थी। डीएसपी ने बताया कि नशीले पदार्थो का कारोबार करने वालों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
- Advertisement -