- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला (Kangra of Himachal Pradesh)के तहत शाहपुर के चड़ी में एक कार व स्कूटी (Car and Scooty)को जलाने का मामला सामने आया है। कार-स्कूटी मालिक ने इसकी शिकायत शनिवार सुबह पुलिस थाना शाहपुर (Police Station Shahpur)में दर्ज करवाई है,उसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
चड़ी निवासी प्रभात चंद (Prabhat Chand)पुत्र रत्न चंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उन्होंने अपने वाहन गौशाला के पास खड़ा (Next to the Cowshed) किए थे, लेकिन सुबह देखा तो दोनों वाहन जलकर स्वाह हो गए थे। उन्हें शक है कि रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें आग लगा दी,जिस कारण स्कूटी व कार जल गई। उन्हें इससे करीब-करीब चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- Advertisement -