- Advertisement -
car snatched: गुरदासपुर। हथियारों के दम पर लूटपाट का ताजा मामला पंजाब के गुरदासपुर में पेश आया है। जहां हथियारबंद तीन लोग पिस्तौल की नोक पर गांव भुंभली निवासी ठेकेदार अमरीक सिंह से उसकी गाड़ी छीन कर फरार हो गए। अमरीक सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह गुरदासपुर से गांव अगवान अपनी बहन से मिलने के लिए जा रहा था। जब वह सतसंग घर डेरा ब्यास के नजदीक पहुंचा तो पीछे से एक स्विफ्ट कार में सवार हो कर आए तीन हथियारबंद लोगों ने उसकी गाड़ी ( जैटा )को रोका और पिस्तौल की नोक पर गाड़ी छीन कर मौके से फरार हो गए।
अमरीक सिंह के अनुसार आरोपी दोनों गाड़ियों को लेकर गुरदासपुर की ओर गए हैं। वहीं इस मामले पर एसएचओ राजबीर सिंह ने बताया कि, घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। डेरा बाबा नानक व कलानौर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है व हर आने-जाने वाली गाड़ी की चैकिंग की जा रही है।
- Advertisement -