- Advertisement -
Car Stolen : ऊना। शहर के आर्यनगर में चोरों ने कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार ऊना निवासी आशू डोगरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने निजी कार्य से चंबा गया था। इस दौरान वह अपनी कार को आर्यनगर अपने घर के बाहर खड़ा करके चला गया। जब वह घर लौटा तो अपनी कार को गायब पाया। स्थानीय लोगों से भी कार के बारे में पूछताछ की, लेकिन कार का कोई अता-पता न चला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। शहर से कार चोरी होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आए दिन बढ़ रही चोरी, स्नेचिंग की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। इससे पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनका अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। उधर, एसपी अनुपम शर्मा ने कहा कि मामले को लेकर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -