- Advertisement -
चम्बा। अपराधों से दूर रही देवभूमि में भी अब अपराधियों के हौंसले बढ़ने लगे हैं।हरविंदर सिंह सोमवार को रात 11.15 बजे अपने रिश्तेदारों को जुलाहकड़ी स्थित पुराने बस स्टैंड से लेने आया था। इस दौरान उसने अपनी ऑल्टो कार (एचपी 48ए- 7619) को बस अड्डा के बाहर सड़क में खड़ा कर दिया। इसके बाद जब वो अपने रिश्तेदारों के साथ वापस सड़क पर पहुंचा तो वहां पर कार नहीं थी।
हरविंदर ने इसके बाद यहां-वहां कार की तलाश की। इस बीच उसे किसी ने बताया कि उसकी कार को जुलाहकड़ी निवासी अजय कुमार पुत्र धर्म पाल ने चोरी किया है।हरविंदर से पुलिस से कार चोरी की शिकायत की। शिकायत के बाद मंगलवार को जोत रोड स्थित डुगली नामक स्थान से कार बरामद कर ली गई। साथ ही आरोपी अजय कुमार को भी जनसाली से गिरफ्तार कर लिया। इससंबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया है।
- Advertisement -