- Advertisement -
ऊना। राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर माउंट कार्मेल स्कूल गेट के सामने एक कार और ट्रैक्टर में टक्कर होने से कार सवार एक महिला घायल हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा काफी जबरदस्त था, टक्कर के बाद कार पलट गई, लेकिन कार में सवार चालक संजीव कुमार, उसकी पत्नी और 2 बच्चे बाल-बाल बच गए। कार में सवार महिला के सिर पर चोट लगी है, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार कार सवार माउंट कार्मेल स्कूल में पीटीएम अटेंड कर वापस अपने घर अजनौली लौट रहे थे तो अचानक नंगल की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। कार स्कूल गेट से निकलकर में रोड पर उनकी तरफ निकली, लेकिन दूसरी तरफ से आ रहे ईंटों से भरे ट्रैक्टर की ब्रेक्स नहीं लगी और टक्कर हो गई।
एसपी अनुपम शर्मा ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -