- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले में इस्तेमाल की गई कार (Car) की पहचान कर ली गई है। एनआईए (NIA) की टीम ने मामाले में बड़ा खुलासा करते हुए कार के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। हमले में इस्तीमाल हुई कार के मालिक की पहचान सज्जाद बट (Sajjad Bhat) के रूप में हुई है, जो अनंतनाग (Anantnag) के बिजबेहारा का रहने वाला है। बताया गया कि कार मालिक जैश ए मोहम्मद का आतंकी है।
एनआईए द्वारा बताया गया कि हमले में मारुती इको (Maruti Ecco) कार का इस्तेमाल किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक NIA ने जांच के दौरान फॉरेंसिक और ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स की मदद से कार की पहचान की। NIA का कहना है कि सज्जाद बट ने जैश-ए-मोहम्मद को ज्वाइन किया था। साथ ही सोशल मीडिया में हथियारों के साथ सज्जाद की तस्वीर डली थी।
- Advertisement -