- Advertisement -
अकसर बरसात में हमारे चेहरे (face) पर कई तरह के दाग धब्बे और मुहासे हो जाते हैं , जो चेहरे की खूबसूरती खराब कर देते हैं। बरसात के मौसम में बदलाव होने की वजह से कई तरह के बैक्टीरियल इन्फेक्शंस (Bacterial infections) हो जाते हैं। जिस कारण आपके चेहरे पर चिपचिपाहट की वजह से पिंपल (pimple)और ऐक्ने (acen) की समस्या भी हो जाती है। जो आपके चेहरे पर कभी कभी जाते हुए दाग धब्बे छोड़ जाते हैं। इसलिए मौसम के हिसाब से चेहरे की केयर में थोड़ा सा बदलाव करें।
अपने चेहरे पर मॉइश्चराइज लगाए इससे आपका चेहरा हाइड्रेट रहेगा। बारिश मे बार-बार से स्किन कभी रूखी, कभी ऑइली (oily) हो जाती है। इसलिए जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर (moisture) चेहरे पर जरूर लगाएं । मॉइश्चराइजर से पहले 2-3 बूंद सीरम की जरूर लगाएं, इससे बैक्टीरियल इन्फेक्शन से भी बचाव होगा। बरसात में हेवी मेकअप न करें।
- Advertisement -