-
Advertisement

Actress बनने से पहले ही करियर खत्म ! अब क्या करेगी Monalisa ,परिजन भी परेशान
Monalisa : महाकुंभ Maha Kumbh) मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। रेप के मामले में गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली हाई कोर्ट से बेल खारिज होने के बाद दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। इसके बाद अब मोनालिसा का फिल्मी करियर खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। मप्र के खरगोन जिले की पवित्र नगरी महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा को फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने ही अपनी आने वाली फिल्म के लिए साइन किया था। लेकिन, अब डायरेक्टर सनोज मिश्रा की रेपए मारपीट और जबरन गर्भपात कराने जैसे गंभीर मामलों में गिरफ्तारी के बाद इंदौर से लेकर खरगोन तक हड़कंप मच गया है। हालांकि, महेश्वर स्थित मोनालिसा के परिजनों ने इस तरह की किसी जानकारी से इनकार किया है, लेकिन मोनालिसा का परिवार फिलहाल सकते में बताया जा रहा है।
कुंभ के दौरान वायरल हुई थी
मोनालिसा (Monalisa) कोई अदाकारा या कोई मॉडल नहीं थी, वो तो एक कुंभ में मालाएं बेचने मध्यप्रदेश के एक गरीब घर से आई थी। लेकिन बीते दिनों में वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं दिखी। पूजा सामग्री, रुद्राक्ष और माला बेचने वाली मोनालिसा की तस्वीरें कुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इसके बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था। डायरेक्टर मिश्रा मोनालिसा के घर पहुंचे और फिल्म साइन कर मोनालिसा को अपने साथ लेकर भी गए, जहां मोनालिसा के फिल्मी सफर की शुरुआती ट्रेनिंग चल ही रही थी। इस बीच डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर साथ काम करने वाली महिला कर्मियों से रेप, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लग गए। जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी भी हो गई है।
सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी का असर
मोनालिसा को लेकर अपनी नई फिल्म (The Manipur Diary) द मणिपुर डायरी बना रहे सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) की गिरफ्तारी से अब मोनालिसा का भी फिल्मी करियर खतरे में दिख रहा है। अब यह फिल्म बन पाएगी या नहीं, इस पर बराबर संशय बना हुआ है।
-पंकज शर्मा