-
Advertisement
PM की दीया जलाने की अपील पर BJP नेता ने की हवाई फायरिंग, केस दर्ज; हुईं निलंबित
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की दीया/मोमबत्ती जलाने की अपील के बाद बलरामपुर (यूपी) बीजेपी महिला मोर्चा की ज़िलाध्यक्ष मंजू तिवारी का रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है। यूपी पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। वहीं, मंजू ने माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें शहर देखकर दीवाली जैसा महसूस हुआ और उन्होंने फायरिंग कर दी। वहीँ मंजू तिवारी को पार्टी ने अनुशासनहीनता के लिए निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय Cabinet: सांसद निधि फंड 2 साल के लिए स्थगित; मंत्रियों और सभी सांसदों की सैलरी में कटौती
कानून तोड़ने में सबसे ज्यादा आगे भाजपा नेता ही रहते हैं। कल पीएम की अपील थी दिया जलाने की लेकिन देखिए कैसे भाजपा नेता व बलरामपुर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने खुलेआम प्रदर्शन के लिए फायरिंग की और वीडियो फेसबुक पर डाला।
योगी आदित्यनाथ इस पर कार्यवाही करेंगे क्या? pic.twitter.com/W9IioUsYXh— UP Congress (@INCUttarPradesh) April 6, 2020
बीजेपी (BJP) उत्तर प्रदेश महिला मोर्चा दर्शना सिंह ने इस बाबत पत्र भी जारी कर दिया है। पत्र में लिखा गया है कि मंजू तिवारी- जिला अध्यक्ष बीजेपी महिला मोर्चा, बलरामपुर द्वारा, पांच अप्रैल 2020 को प्रदर्शित चित्र पार्टी की विचारधारा के विपरीत है। अत: आपको अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से विचार के उपरान्त जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा के पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है। बता दें कि महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग का वीडियो खुद ही अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया। साथ ही लिखा- दीप जलाने के बाद कोरोना को भगाते हुए। इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया भी शुरू हो गईं।