-
Advertisement
Sundernagar में ट्रैवल हिस्ट्री छुपाने पर 7 के खिलाफ मामला दर्ज
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार के साथ पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। मंडी जिला की सुंदरनगर ने जमात से लौटे 7 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है। सभी लोगों पर आरोप है कि इन्होंने प्रशासन और पुलिस के साथ अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाई है। वहीं, अब पुलिस सभी 7 व्यक्तियों के बारे में ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटा रही है, लेकिन अब प्रशासन व पुलिस को यह पता लगाना होगा कि यह लोग हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर कब लौटे हैं और किन-किन लोगों के संपर्क में आए हैं।
यह भी पढ़ें: बिना PPE किट आइसोलशेन वार्ड में ड्यूटी करने को मजबूर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने कहा कि पुलिस सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर अन्य राज्यों से हिमाचल लौटे लोगों के बारे में पता लगा रही है और जिन लोगों ने अपनी हिस्ट्री छुपाई है, उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, ताजा मामले में पुलिस ने सुंदरनगर क्षेत्र के 7 व्यक्तियों के खिलाफ अपनी हिस्ट्री छुपाने का मामला दर्ज किया है।