- Advertisement -
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट (Kushinagar Lok Sabha seat) से कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह (Former Minister of State for Home RPN Singh) के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन (Violation of code of conduct) का मामला दर्ज (Case registered) किया गया है। मंगलवार की देर रात गोरखपुर कैंट पुलिस ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह की प्रचार सामग्री के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। बताया गया कि दोनों युवक बिना अनुमति के छपी 10 हजार पॉकेट डायरी कार से लेकर कुशीनगर जा रहे थे। इस बीच गोरखपुर के पांडेय पेट्रोल पंप के पास वाहनों की जांच कर रहे कैंट थाना प्रभारी ने कार की जांच की तो प्रचार सामग्री बरामद हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि बाद में दोनों युवको को मुचलके पर छोड़ दिया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रभारी निरीक्षक कैंट रवि राय और रेलवे चौकी प्रभारी अक्षय मिश्रा मंगलवार की रात में पांडेय पेट्रोल पंप के पास चार पहिया वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। देर रात 11.55 बजे गोलघर की तरफ से आ रही ब्रेजा कार को रोका। तलाशी लेने पर कार की डिक्की में तीन गत्ते मिले। खोलने पर उसमें पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह की तस्वीर लगी पॉकेट डायरी मिली। डायरी में 2009 से 2014 तक आरपीएन के सांसद रहते हुए कुशीनगर में कराए गए विकास कार्य का विवरण लिखा है।पूछताछ में उनकी पहचान शाहपुर के पादरी बाजार निवासी सरताज आलम और कुशीनगर, हाटा के पड़री निवासी अरुण यादव के रूप में हुई। कैंट प्रभारी ने बताया कि युवकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर निर्वाचन आयोग को इसकी जानकारी दे दी गयी है।
- Advertisement -