- Advertisement -
नई दिल्ली। बंगाल के बीजेपी (BJP) अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के खिलाफ टीएमसी (TMC) और पुलिसकर्मियों के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद कोलाघाट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने एक रैली के दौरान कहा था- ‘तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गुंडों और पुलिस से नहीं डरो, अगर आप पर हमला होता है, तो तृणमूल कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों को पीट दो, डरो मत, अगर कोई समस्या होगी, तो हम देख लेंगे।’
यह भी पढ़ें- बीजेपी अध्यक्ष पर पार्टी कार्यकर्ताओं को उकसाने का आरोप
बीजेपी अध्यक्ष पर पार्टी कार्यकर्ताओं को उकसाने का आरोप है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि वह उनके कपड़े उतरवाकर उन्हें सबके सामने पीटेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि पी चिदंबरम को सलाखों के पीछे डाला जा सकता है, तो तृणमूल छोटे मच्छर-मख्खी हैं। ये बात उन्होंने सोमवार रात पूर्वी मिदनापुर जिले के मेचेदा में रैली के दौरान कहीं। दिलीप घोषने ने कहा- ‘पुलिस ने उनके खिलाफ पहले से ही 22 मामले दर्ज किए हैं और अगर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जाता है तो वह चुप नहीं बैठेंगे।’
- Advertisement -