-
Advertisement
Palampur में घूमने निकल पड़ा Home Quarantine में रखा परिवार, केस दर्ज
पालमपुर। एक तरफ प्रशासन लोगों को जागरूक करने में लगा है कि घर से बाहर ना निकलें और दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग हैं जो इतने खतरे में भी नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पालमपुर (Palampur) के उपमंडल धीरा में ऐसा ही एक परिवार जिसे होम क्वारंटाइन रखा गया था नियमों को ताक पर रख कर बाहर घूमने निकल पड़ा। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो उन्होंने इस परिवार के खिलाफ होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि आम लोगों को भी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आदेश का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को होम क्वारंटाइन किया है, वह प्रशासन के आदेश का पालन करें। अगर किसी भी नागरिक के पास विदेश या अन्य राज्यों से आए लोगों के बारे में जानकारी हो तो वह टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचना दे।
वहीं, बैजनाथ में पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर दो चिकन विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि बैजनाथ बाजार व धरेड़ के कंडकोसरी में दो लोगों ने चिकन शॉप खोली थी और इस कारण ही यह कार्रवाई की गई है।