- Advertisement -
ऊना। लॉकडाउन के बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। जिला ऊना में कर्फ्यू के बीच सोशल मीडिया( social media)पर झूठी पोस्ट करने पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट( Disaster Management Act) के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ऊना निवासी रमन सहोड़ ने रविवार रात्रि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कर्फ्यू के दौरान कुछ लोग कर्फ्यू के बीच भटोली बैरियर व बास में व्हीकल पर जिला से बाहर निकल रहे हैं। इस संबंध में जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मात्र अफवाह होने के बाद रमन सहोड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले की पुष्टि एएसपी विनोद कुमार धीमान ने की है।
- Advertisement -