कर्फ्यू में ढील से पहले किराना की दुकान खोलने पर दुकानदार के खिलाफ FIR
Update: Monday, March 30, 2020 @ 10:27 PM
चंबा। जिला में धारा 144 का उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह के समय 8:45 पर जब पुलिस शहर चौकी का पुलिस दल कानून व्यवस्था को सुचारू रखने को गश्त करता हुआ मुहल्ला धड़ोग के पास पहुंचा तो शिव मंदिर के पास एक किराना की दुकान (Shop) खुली पाई गई जो पूछताछ पर दुकानदार ने अपना नाम व पता गोपाल महाजन पुत्र जगन नाथ मुहल्ला धड़ोग जिला चंबा बतलाया।
आजकल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिला चंबा में धारा 144 लागू की है तथा पूरे जिले में
कर्फ्यू (Curfew) लगाया हुआ है।
जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के लिए दिन 11 से 2 बजे तक आवश्यक वस्तु वाली दुकानों के खुलने बारे भी आदेश जारी किए हैं। गोपाल महाजन ने प्रशासन के आदेशों को अनदेखा करके निर्धारित किए हुए समय से पहले ही अपनी दुकान खोल रखी हुई थी। जिस पर गोपाल महाजन पर नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया।