-
Advertisement

Quarantine जंप करने पर दो के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
ऊना। पुलिस ने क्वारंटाइन (Quarantine) जंप करने पर सख्त कार्रवाई करते हुए मरकज निजामुद्दीन से लौटे एक जमाती सहित दो के खिलाफ हत्या के प्रयास और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों में से एक कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) है। जबकि दूसरे पर ने उसे (उक्त कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति) को होम क्वारंटाइन के दौरान बाहर निकालने में मदद की थी।
यह भी पढ़ें: दादा की मृत्यु का कहकर SDM Manali से लिया पास, फिर निकले ऐसा काम करने- केस
दूसरे व्यक्ति को भी 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है, जिसका स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल भी लिया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रण ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने चौकीमन्यार के एक निजी क्लीनिक में उपचार भी करवाया था, जिसके बाद उक्त डॉक्टर को भी क्वारंटाइन कर सैंपल लिया गया है।