- Advertisement -
डाॅ. चांद, नगरोटा बगवां। PWD के जेई और चौकीदार के खिलाफ नगरोटा बगवां के SDM की पत्नी की शिकायत के बाद दोनों विभागों के बीच मामला गरमाता जा रहा है। दोनों पक्षों ने इस मुद्दे पर FIR दर्ज कराई है।
जिला इंटक तथा जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने इस मामले को शांत कराने की गुहार प्रशासन से की है। जिला इंटक के अध्यक्ष रमेश सैनी और जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के जिला प्रधान संजय सूद ने बुधवार को यहां जारी एक संयुक्त बयान में कहा है कि एसडीएम नगरोटा इस मामले को पुलिस से तुरन्त वापस लें तथा PWD के गैंग हट को तुरंत खाली करें।
बयान में कहा है कि प्रशासन SDM से इस गैंग हॉट को खाली कराने में शीघ्रता बरतें अन्यथा जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन नगरोटा बगवां में धरना व प्रदर्शन करने को मजबूर होगी तथा इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी।
दूसरी ओर उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ ने कहा है कि नगरोटा बगवां में नया उप मंडल कार्यालय बना है। उप मंडल अधिकारी को जब तक सरकारी आवास नहीं मिलता तब तक PWD के रेस्ट हाउस में उन्हें रहने का हक है।
- Advertisement -