- Advertisement -
देहरादून। उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस (Uttaranchal Institute of Technology Campus) में बीटेक के छात्र पर चाकू और बेल्ट से हमला करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं छात्र को जान से मारने की भी धमकी दी गई है। छात्र ने मामले की शिकायत प्रेमनगर थाने में करवाई है।
पीड़ित छात्र शहबाज खान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी गांव रुडकली थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश ने अपनी शिकायत में बताया 25 फरवरी को वह कॉलेज कैंपस में बैठा था, उस दौरान वहां कुछ लड़के आए और गाली गलौच करने लगे। उन्होंने छात्र पर हमला किया। उनमें से एक ने छात्र पर चाकू से उसके सिर पर हमला कर दिया। छात्र से साथ मारपीट होते देख वहां कई लोग उसकी जान बचाने के लिए आने लगे। लोगों को आता देख आरोपी वहां से फरार हो गए। छात्र का कहना है कि उसे आरोपियों ने जान से भी मारने की धमकी दी है जिसके चलते वह कॉलेज नहीं जा पा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
- Advertisement -