- Advertisement -
कांगड़ा। सीएम जयराम ठाकुर के नाम मोबाइल ठगी का एक मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने मंडी के संधोल के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि कांगड़ा बस स्टैंड के पास ग्रोवर मोबाइल शॉप के मालिक अमित ग्रोवर को बीते कल एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आप को सीएम जयराम ठाकुर का पीए जम्वाल बताया।
कहा कि सीएम जयराम ठाकुर अपनी बेटी के लिए एक आईफोन लेना चाहते हैं। आप रेट बताएं। तो अमित ग्रोवर ने मोबाइल की कीमत 99 हजार बताई। साथ ही सीएम जयराम ठाकुर के लिए डिस्काउंट देने की बात भी कही। पहले अमित ग्रोवर को फोन करने वाले पर शक नहीं हुआ क्योंकि दो साल पहले सीएम जयराम ठाकुर उनकी दुकान से एक मोबाइल खरीद चुके थे।
उन्होंने सोचा कि सीएम जयराम ठाकुर की बेटी टांडा में पढ़ाई कर रही हैं और उन्हें मोबाइल चाहिए होगा। इसी बीच अमित ग्रोवर ने इस बात की चर्चा अपने एक रिश्तेदार से की। रिश्तेदार उन्हें सलाह दी कि जांच पड़ताल कर ही मोबाइल देना, कहीं कोई ठगी का प्रयास न कर रहा हो। जब दोबारा युवक का फोन आया तो अमित ग्रोवर ने कहा कि वह बता दें कौन सा मोबाइल लेना है और वे खुद टांडा जा कर सीएम जयराम ठाकुर की बेटी को मोबाइल दे देंगे।
इस पर फोन करने वाले युवक ने कहा कि मंडी से गाड़ी आ रही है और भी सामान देना है, इसलिए सुबह लड़का आएगा आप उसके पास मोबाइल दे देना। जब गाड़ी दुकान पर पहुंची तो जांच पड़ताल के बाद मामला ठगी का निकला। इस पर मोबाइल शॉप मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस संदर्भ में जब छानबीन की तो पता चला कि खुद को सीएम का पीए बताने वाला युवक मंडी जिला के धर्मपुर क्षेत्र के चौकी गांव का है। युवक का नाम अनिल कुमार है, जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि यह युवक शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के परिसर में कैंटिन चलाता है। एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक खुद को सीएम का पीए बता रहा था। उन्होंने बताया कि अभी इसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -